पहले दिन जिला परिषद के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन ddnewsportal.com

पहले दिन जिला परिषद के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन ddnewsportal.com

पहले दिन जिला परिषद के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन 

वार्ड नंबर छह से सर्वाधिक तीन प्रत्याशी मैदान मे, आज पर्चा दाखिल कर सकते हैं वार्ड नंबर-5 शिल्ला के उम्मीदवार

जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले छह वार्डो से पहले दिन गुरूवार को कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने

नामांकन दाखिल किये। इनमे सबसे ज्यादा तीन उम्मीदवार वार्ड नंबर-6 कमरऊ से है। महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। तीनो ही उम्मीदवार एक ही गांव बनौर से हैं। इसमे भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमिता चौहान, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मीरा चौहान सहित रीता देवी के नाम शामिल है। वार्ड नंबर-7 भंगानी से प्रेमलता ने नामांकन भरा। वार्ड नंबर-8 बद्रीपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरवन कुमार ने भी

अपना नामांकन भरा। वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-9 माजरा वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी पुष्पा देवी ने पर्चा दाखिल किया है। पुष्पा देवी पूर्व बीडीसी चेयरपर्सन रह चुकी है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-10 रामपुर भारापुर से दो उम्मीदवारों ने पहले दिन नामांकन भरा। इसमे मनीष चौहान और लाल सिंह के नाम शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि आज यानि शुक्रवार को वार्ड नंबर-5 शिल्ला के प्रत्याशी भी अपना नामांकन भरेंगे। यहां पर अभी तक भाजपा समर्थित प्रत्याशी मामराज शर्मा

मामू और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रति राम शर्मा मैदान मे हैं लेकिन इन्होंने पहले दिन नामांकन नही भरा। इस वार्ड से गुरूवार को कोई नामांकन नही भरा गया। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। 

                                             बाॅक्स 

बीडीसी के लिए 29 नामांकन-

गुरूवार को पहले दिन पंचायत समिति सदस्य पांवटा साहिब के चुनाव के लिए 29 नामांकन दाखिल हुए। तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने बताया कि पहले दिन जामना से एक, कमरऊ से 2, कोड़गा से 4, बनौर से

एक, नघेता से 2, डांडा से एक, मानपुर देवड़ा से दो, गोरखुवाला से दो, शिवपुर, निहालगढ, बद्रीपुर और व्यास से एक-एक, कांडो कांसर से एक, भरोग बनेडी से 2, रामपुर भारापुर और कोलर से दो-दो, सैनवाला मुबारिकपुर से एक तथा माजरा से दो प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये।